

























































कतरास के आभूषण दुकान में चोरी का पुलिस ने किया उदभेदन

चार गिरफ्तार, आभूषण बरामद
डीजे न्यूज, धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र के खेतान टावर काम्प्लेक्स स्थित श्री जमुना दास, विशेश्वर लाल ऑर्नामेंट्स नामक ज्वेलरी की दुकान में गार्ड को बंधक बनाकर लूट की घटना का उदभेदन पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए अपराधियों के पास से पुलिस ने सोना व चांदी के आभूषण बरामद किया है।
मंगलवार शाम एसएसपी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि भुक्रभोगी श्रवण कुमार खेतान के लिखित आवेदन के आधार पर कतरास थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। भुक्तभोगी ने दुकान से करीब 20 से 22 किलोग्राम चाँदी का आभूषण, 300-400 ग्राम सोने के आभूषण तथा कुछ कागजात (चेकबुक) लूटकर ले जाने की सूचना दी गयी है।
कांड के अनुसंधान और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बाघमारा पीके सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामार दल ने चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। साथ ही जेवरात भी बरामद किया गया है।
बरामद समाग्री
सोने जैसा पदार्थ – 72 अदद पोला (हाथ का कंगन)।
सोने जैसा पदार्थ का 40 जोड़ा कान का टॉप,
चाँदी जैसा पदार्थ 560 अदद बिछिया,
चाँदी जैसा पदार्थ का 162 जोड़ा पायल,
चाँदी जैसा पदार्थ का छोटा-बड़ा 27 अदद गलास,
चाँदी जैसा पदार्थ का छोटा-बड़ा 46 अदद चम्मच,
चाँदी जैसा पदार्थ का इत्र छिटकने वाला 01 अदद,
चाँदी जैसा पदार्थ का चिराग दिया मौर बना हुआ 01 अदद,
चाँदी जैसा पदार्थ का छोटा-बड़ा कटोरा 90 अदद,
चाँदी जैसा पदार्थ का पूजा का 01 अदद थाल,
चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज का नग लगा हुआ 74 अदद चाभी रिंग,
चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज का 115 अदद ब्रेसलेट,
चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज का 146 बेरा,
चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज का 08 अदद लौटनी,
चाँदी जैसा पदार्थ का 05 अदद दीया,
चाँदी जैसा पदार्थ का 01 अंडाकार प्लेट,
चाँदी जैसा पदार्थ का अलग-अलग साईज एवं डिजाईन का 30 अदद चेन,
चाँदी जैसा पदार्थ का 4 x 160 = 640 अदद भिन्न-भिन्न डिजाईन का बिछिया,
चाँदी जैसा पदार्थ का 112 अदद सिक्का,
कम्बल 04, गुलेल 01, टॉर्च 02, पेचकस बड़ा 01, लोहे का सब्बल 01 ।



