


कतरास-बाघमारा कोयलांचल में आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ शुरू,
कतरी नदी तट स्थित सूर्य मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सजधज कर तैयार
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): नहाय-खाय के साथ कतरास-बाघमारा कोयलांचल में लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार को शुरू हो गया। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन व्रतियों सहित श्रद्धालुओं ने भात, कद्दु, चना दाल का प्रसाद ग्रहण किया। बाघमारा, कतरास, हरिणा, मुराईडीह, कतरास बाजार, मलकेरा, पासीटांड़, आदर्शनगरी, भेलाटांड़, बांस कपुरिया, टाटा सिजुआ, जोगता, अंगारपथरा, तेतुलमारी सहित अन्य जगहों पर श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ पूजनोत्सव को मनाया जाता है।

सजधज कर तैयार कतरास सूर्य मंदिर
कतरास में कतरी नदी तट पर स्थापित भव्य सूर्य मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सजधज कर तैयार हैं। आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ कतरी नदी के तट को सजाया गया है। कतरी नदी के तट छठ पूजा करने व्रतियों की अपार भीड़ जुटती है। कतरास थाना चौक से लेकर कतरी नदी तक सड़क पर एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई जाती है। विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस बल को जगह-जगह तैनात किया जाता है।

