क्षत-विक्षत शव की हुई पहचान, खरखरी सोनार कुल्ही की थी मृत महिला

Advertisements

क्षत-विक्षत शव की हुई पहचान,

खरखरी सोनार कुल्ही की थी मृत महिला
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): महुदा-खानुडीह रेलखंड के मध्य खरखरी हॉल्ट से लगभग 500 मीटर की दूरी पर महुदा स्टेशन जाने वाले रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 340/बीजी 13 के पास मंगलवार को मिली अज्ञात महिला की क्षत-विक्षत शव की शिनाख्त बुधवार को हो गई है।मृत महिला खरखरी सोनार कुल्ही की रहने वाली 59 वर्षीय अम्बिका देवी बताई जा रही है।उसके पति का नाम स्वर्गीय सतीश सोनार है। महिला की एक मात्र पुत्री है रीना देवी है, जिसका विवाह झालदा पुरुलिया जिले में हुआ है। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है, जो अकेले अपने घर पर रहती थी ।जिसका गुजारा आस पास के लोगों के शेयर चल रहा था। जब देर रात तक महिला अपने घर नहीं पहुंची तो लोगों को शक हुआ कि कहीं यह वही महिला तो नहीं जिसका ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। बाद में कुछ लोगों ने फोटो देखकर इसकी पहचान की और इसकी बेटी के ससुराल में जानकारी दी। सूचना मिलते ही बेटी रीना देवी अपने पति के साथ खरखरी आई। बुधवार की सुबह मृतक के परिजनों ने मधुबन पुलिस से शव की मांग के लिए लिखित आवेदन दिया है। मधुबन पुलिस ने महिला के घर वालों को आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया जाएगा। मालूम हो कि मंगलवार की सुबह मधुबन पुलिस को आरपीएफ के द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है, जिससे दो घण्टे से  ट्रेक के ऊपर परिचालन बंद है और  राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22824 और गोमो खड़गपुर पैसेंजर गाड़ी को दूसरे स्टेशन पर खड़ा किया गया है। आननफानन में मधुबन पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा कर धनबाद भेज दिया था। पुलिस ने मृत महिला की फोटो को भी आस पास के क्षेत्रों में वायरल कर जानकारी लेने का प्रयास भी किया था।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top