


















































क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

श्रमिकों से जुड़ी समस्याओं पर हुई चर्चा
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में बुधवार को महाप्रबंधक कुमार रंजीव की अध्यक्षता में क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, परियोजना पदाधिकारी तथा श्रमिक संघों के प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे। समिति सदस्यों और प्रबंधन के बीच कई ज्वलंत मुद्दों पर सार्थक वार्ता हुई। इनमें विशेष रूप से संडे ड्यूटी, अवैध खनन, औपबंधिक नियोजन, असैनिक कार्य और क्वार्टर से संबंधित समस्याएँ शामिल थीं। सभी पक्षों ने भविष्य में स्थिति सुधारने हेतु सकारात्मक सहयोग और ठोस कार्यवाही पर सहमति जताई। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक (मा. स) अनिल कुमार ने किया। बैठक के दौरान सहायक प्रबंधक (मा. स) स्नेहा ने समिति एवं सदस्यों के बीच प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इसके अलावा क्षेत्रीय असैनिक अभियंता साक्षी रेणी होरो, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशासन पी. के. झा, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी अनामिका कुमारी, क्षेत्रीय सामग्री प्रबंधक वैभव कुमार सिंह, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक शशांक शेखर जयसवाल तथा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद सिंह ने अपने-अपने विभागों से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के सकारात्मक रूप से संपन्न होने के पश्चात उप प्रबंधक (मा. स) अजय सिंह यादव ने सभी उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।



