


करुणा -अहिंसा और पर्यावरण संतुलन को व्यवहार में लाने का दिया संदेश
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):विश्व वीगन दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ। समाज में करुणा, अहिंसा और पर्यावरण संतुलन के सिद्धांतों को व्यवहार में लाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई।
हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर आधारित प्रतियोगिता में क्या हम वास्तव में अहिंसक जीवन जी रहे हैं? तथा गौ सेवा का सच्चा स्वरूप – करुणा या उपयोग? विषयों पर 38 प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के परिणाम 3 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।
साथ ही गौ सेवा एवं फलदार पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन झरिया-धनबाद गौशाला में किया गया। मंच के सदस्यों ने गायों को चारा खिलाकर अहिंसा और करुणा की भावना को आत्मसात किया तथा 40 फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम संयोजक गौतम अग्रवाल ने बताया कि वीगन जीवनशैली केवल भोजन की आदतों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीव-जंतु, प्रकृति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक है। गौ सेवा और पौधरोपण, दोनों ही उस जीवनदृष्टि को दर्शाते हैं, जिसमें हर प्राणी और प्रकृति के प्रति सम्मान का भाव निहित है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सीए श्याम सुंदर साह, अमित मोदी, अंकित तुलस्यान सहित जय प्रकाश अग्रवाल, सूरज कुमार आदि थे।
