कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा ने सेवा पखवाड़ा किया पूर्ण

Advertisements

कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा ने सेवा पखवाड़ा किया पूर्ण

डीजे न्यूज, दुमका :

महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता अभियान का समापन किया। कार्यक्रम का समापन जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा की सफाई और माल्यार्पण के साथ किया गया।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार चले इस अभियान के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा और चबूतरे की सफाई कर पुष्प अर्पित किए और स्वच्छता के साथ महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी का “स्वच्छ भारत” का सपना ही उनके प्रयासों की प्रेरणा है और इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

कार्यक्रम का नेतृत्व संयोजक धर्मेंद्र सिंह बिट्टू ने किया। इस दौरान मनोज साह, अजय गुप्ता, ओम केसरी, दिनेश सिंह, गुंजन मरांडी, रामकृष्ण हेंब्रम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top