



कर्मियों को बंधक बनाकर सौ मीटर केबुल लूट

बीसीसीएल के रामकनाली कोलियरी का मामला
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंर्तगत रामकनाली कोलियरी
के तीन नंबर सीम में शनिवार रात अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर एक सौ मीटर केबुल लूट की घटना को अंजाम दिया। कुछ ही दिनों के भीतर केबुल लूट की यह तीसरी वारदात है। सूचना पाकर रविवार को अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। जिस रास्ते से अपराधी अंदर घुसा था, उसे बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अपराधी पत्थरो के ढेर को खिसकाकर पँखाघर के रास्ते खदान में दाखिल हुए और फिर खदान में मौजूद आधे दर्जन कर्मियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद अपराधी खदान के सामने के गेट पर लगे इंटरलॉक को तोड़कर केबुल लेकर भाग निकले। समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन की ओर से पुलिस को लिखित सूचना नहीं दी गई है।




