कर्मियों को बंधक बना केबल लूट एकीकृत भौंरा उत्तर-दक्षिण कोलियरी के 37/38 भूमिगत खदान का मामला, मूकदर्शक बनी रही सीआईएसएफ

Advertisements

कर्मियों को बंधक बना केबल लूट

एकीकृत भौंरा उत्तर-दक्षिण कोलियरी के 37/38 भूमिगत खदान का मामला, मूकदर्शक बनी रही सीआईएसएफ

डीजे न्यूज़,  तिसरा(धनबाद):पूर्वी झरिया क्षेत्र के 37/38 भूमिगत खदान में बीते रविवार कि रात्री में चोरों ने धावा बोलकर लगभग डेढ़ सौ फीट केबुल काटकर चलते बने। बताया जा रहा है कि चोरों की संख्या आधा दर्जन थी। चोरों ने ड्यूटी पर मौजूद ओवरमैन बीबी तिवारी, हाजरी बाबू अनिल यादव, विशाल कुमार, सुधीर कुमार,भैया लाल प्रसाद को हथियार के बल पर कब्जे में लेकर एक रूम में बंद कर दिया और खदान में अंदर जाकर केबुल काटने लगे। किसी तरह  खदान के बाहर मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस और सीआईएसफ को सूचना दी। सूचना देने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद कर्मचारियों ने 100 डायल पर सूचना देने के बाद सीआईएसएफ के जवान पहुंचे। चोर उस समय कर खदान के पास ही थे, पर सीआईएसएफ मुकदर्शक बनी थी। किसी ने चोरों को पकड़ने कि कोशिश नहीं की। चोरों का हौसला इतना बुलंद था कि खदान के दूसरे छोर से सीआईएसफ को ही धमका रहे थे। बीते गुरुवार को उसी खदान से करीब 300 फीट केबुल काट कर कर ले गए थे। दो दिन के बाद फिर इसी खदान में चोरी कि घटना हुई है। कर्मचारियों ने कहा कि चोरी कि घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को देने के बाद भी पुलिस समय से नहीं पहुंचती है। जिससे चोरों का हौसला बुलंद है। चोरों के द्वारा कर्मचारियों को जान मारने की धमकी भी दी जाती है। दो महीने में चोरी कि यह पांचवीं घटना है। अभी तक इस मामले में ना तो किसी कि गिरफ्तारी हुई है,और ना ही केबुल कि बारामदगी हो सकी है। केबुल काट लेने के बाद खदान से सप्लाई होने वाली पीट वाटर बंद हो गयी है। जिससे क्षेत्र के भौरा कुम्हार पट्टी, 12 नंबर में पानी सप्लाई होता था, वह पानी भी बंद हो गया है। कर्मचारियों ने कहा कि प्रबंधन  के द्वारा चोरी कि घटना की सूचना भी थाना में नहीं दी जाती है। सुरक्षा इंचार्ज मनोज कुमार के द्वारा लिखित सूचना परियोजना पदाधिकारी को दी गयी है। जबकि समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन के द्वारा चोरी की सूचना थाना में नहीं दी गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top