
करमाटांड रेल ओवरब्रिज में सड़क हादसे में दो की मौत, मृतकों में 55 वर्षीय उमेश व 07 वर्षीय मासूम शामिल, घटना के विरोध में सड़क जाम
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर थाना क्षेत्र के हीरक रोड पर करमाटांड़ ओवर ब्रिज के पास सोमवार देर शाम हाइवा ने पीछे से बाइक को जोरदार धक्का मार दिया। घटना में बाइक सवार 55 वर्षीय उमेश भुइयां तथा पीछे बैठा 7 वर्षीय मासूम आयांश की दर्दनाक मौत हो ग ई। मृत उमेश करमाटांड़ कॉलोनी के रहने वाले थे, जबकि पीछे बैठा मासूम उनका पोता था।
लोगों ने किया सड़क जाम
घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट ग ई। आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर थाना प्रभारी आशीष भारती अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थानेदार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी है।
कैसे हुई घटना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत उमेश अपने पोता के साथ बाइक से धनबाद से करमाटांड़ कॉलोनी स्थित आवास आ रहे थे। करमाटांड़ रेल ओवर ब्रिज पर उतरने के क्रम में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने उनकी बाइक को जोरदार धक्का मार दिया और भाग निकला। जिससे बाइक चालक उमेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो ग ई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा आयांश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी आयांश को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृत उमेश बीसीसीएल कर्मी बताया जाता है। घटना के बाद मृतक की पत्नी तथा दो पुत्रों का रो-रो कर बुरा हाल है।