कर्माटांड में निकली भव्य कलश यात्रा

Advertisements

कर्माटांड में निकली भव्य कलश यात्रा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): साउथ तिसरा कोलियरी (गोल्डन पहाड़ी) दुर्गा मंदिर को स्थानांतरित कर शुक्रवार को कर्माटांड़ बीसीसीएल कॉलोनी स्थित सेक्टर 3-4 में विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया गया। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में 200 से भी अधिक युवती एवं महिलाएं शामिल हुई। सभी महिलाएं कलश लेकर धोखरा स्थित जोड़िया पहुंचकर कलश में पानी भरा। तत्पश्चात कलश यात्रा हीरक रोड होते हुए विभिन्न स्थानो का भ्रमण कर पूजा स्थल पर पहुंची जहां पंडित गौतम चक्रवर्ती, गगन चक्रवर्ती एवं गौरांग चक्रवर्ती ने परंपरागत विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापना किया।
सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो, जनता मजदूर संघ के गुड्डू सिंह, जगदीश रवानी, शिव कुमार सिंह, सुंदरलाल महतो, आनंद महतो, नरेंद्र सिंह, विनोद निषाद, अरविंद सहाय, मोना साह, दिनेश कुमार, जितेंद्र निषाद समेत सैकड़ो थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top