
करमाटांड़ सड़क दुर्घटना में घायल नारायण महतो की मौत, बाइक चालक के परिजन देंगे आर्थिक सहायता
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : हीरक रोड पर करमाटांड़ मोड़ के पास गुरुवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कुलटाड पाथर्डी निवासी 65 वर्षीय नारायण महतो की धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
गुरुवार की शाम बलियापुर पूर्वी पंचायत निवासी कार्तिक महतो उर्फ विकास महतो की बाइक ने नारायण महतो को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में नारायण महतो गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक चालक कार्तिक महतो भी चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान आधी रात के बाद नारायण महतो ने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों की बैठक में बनी सहमति
शुक्रवार को बलियापुर पूर्वी पंचायत भवन में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाइक चालक कार्तिक महतो के परिजनों ने मृतक नारायण महतो के परिवार को आर्थिक सहायता देने पर सहमति जताई।
बैठक में मृतक के परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे। दोनों पक्षों की सहमति से तय हुआ कि पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में कुछ राहत मिल सके।
क्षेत्र में शोक की लहर
नारायण महतो की मृत्यु से कुलटाड पाथर्डी गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।