Advertisements


करमाटांड़ में आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन मुखिया विजय ने किया
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
करमाटांड़ स्थित बीसीसीएल कॉलोनी में मंगलवार को बेलधोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन मुखिया विजय कालिंदी ने किया। इस अवसर पर सेविका सुधा देवी, सहायिका रजनी देवी, पोषण सखी जावामनी देवी, सत्येंद्र निषाद, गोपाल बाउरी, कुमकुम देवी, संगीता देवी आदि उपस्थित थे। मालूम हो कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र इसके पूर्व सुरुंगा पंचायत के गोल्डन पहाड़ी स्थित बेलधोड़ा में संचालित हुआ करता था। गोल्डन पहाड़ी में बसे लोगों को करमाटांड़ बीसीसीएल कॉलोनी में शिफ्ट किए जाने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र को भी कॉलोनी में शिफ्ट कर दिया गया है।
