

कर्माटांड़ के समीप से टुंडी वन विभाग ने अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर किया जब्त
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी वन विभाग की टीम ने बड़ी करवाई की है। टुंडी मुख्यालय से सटे कर्माटांड़ के समीप से शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि करीब 11 बजे वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्त कर वन विभाग कार्यालय टुंडी लाया गया। इसके बाद शनिवार को चालक को जेल भेज दिया गया। छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को लेकर उसके चालक भागने में सफल रहे। इस संबंध में वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध पत्थर कारोबारी, चालक व ट्रैक्टर मालिक पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में मुख्य रूप से प्रभारी फॉरेस्टर ओमप्रकाश आनंद, वनरक्षी मनोज राय, प्रकाश टुडू, पूर्णचंद महतो, बलवीर दसौंधी आदि मौजूद थे।
