करमाटांड़ बीडीओ ने दुर्व्यवहार कर दीदी कैफे को बंद करा दिया हुजूर

Advertisements

करमाटांड़ बीडीओ ने दुर्व्यवहार कर दीदी कैफे को बंद करा दिया हुजूर

जनता दरबार मेंं संचालिका एवं सदस्योंं ने डीसी से लगाई गुहार, जांच का आदेश 

जामताड़ा उपायुक्त ने लगाया जनता दरबार, 25 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर लगाई गुहार

 डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने अपने कार्यालय के सभागार प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याओं को सुना।

जनता दरबार में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए आमजनों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त से गुहार लगाई। उपायुक्त ने सभी आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी एवं शिकायतों के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

उपायुक्त ने कई समस्याओं का किया ऑन स्पॉट समाधान

इस दौरान उपायुक्त के समक्ष आवास, पेंशन, रोजगार, मईया सम्मान योजना, पशु शेड निर्माण संबंधी शिकायत, पुनर्नियोजन, करमाटांड़ प्रखंड में बीडीओ के द्वारा दीदी कैफे बंद करने, डीवीसी विस्थापित, स्पॉन्सरशिप योजना, भूमि विवाद, जमीन अतिक्रमण, जाति प्रमाण पत्र नहीं देने, पुलिस द्वारा केस नहीं लेने, भू अर्जन से जुड़े मामले, योग प्रशिक्षक सहित विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई। उपायुक्त ने जनता दरबार में सभी लोगों शिकायतों का बारी बारी से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। इस क्रम में एक फरियादी ने आवास को लेकर अपनी समस्या बताई। एक फरियादी ने मंईयां सम्मान योजना के तहत राशि नहीं मिलने की शिकायत की, उसने ऑनलाइन आवेदन और अन्य सभी दस्तावेज दिया। इसके अलावा रोजगार के लिए उपायुक्त से गुहार लगाई। वहीं करमाटांड़ प्रखंड परिसर में संचालित दीदी कैफे के बीडीओ के द्वारा बंद करने एवं बीडीओ के द्वारा दुर्व्यवहार करने संबंधित शिकायत लेकर दीदी कैफे के संचालिका एवं अन्य सदस्यों ने गुहार लगाते हुए, दीदी कैफे के पुनः संचालन हेतु अनुरोध किया। उपायुक्त ने जांच कराने एवं आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं जनता दरबार में जाति प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अंचल अधिकारी को दूरभाष पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। एक अन्य फरियादी के द्वारा अंचल से एसडीओ कोर्ट में रिपोर्ट नहीं भेजे जाने की शिकायत की, उपायुक्त ने संबंधित सीओ को फोन कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। एक अन्य लाभुक के द्वारा पेंशन राशि नहीं मिलने की शिकायत की उपायुक्त द्वारा इस संबंध में जांच में पाया कि बैंक के लोन रहने के कारण उसका पेंशन होल्ड पर रखा है, उपायुक्त के निर्देश पर उसका पेंशन को चालू करने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं एक फरियादी ने कहा कि उसका बहुत सारा ताड़ का पेड़ काट लिया गया, उसे मुआवजा दिया जाय, उपायुक्त ने वन विभाग को उनका आवेदन अग्रसारित किया गया।

उपायुक्त से सहायता की आस लेकर आईं बुजुर्ग फरियादी की समस्या को उपायुक्त के निर्देश पर ऑन स्पॉट किया गया

जनता दरबार में मिहिजाम निवासी एक बुजुर्ग माताजी ने बड़ी आस लेकर जनता दरबार में उपायुक्त से गुहार लगाकर कहा कि उसे वर्ष 2022 में 6000 पेंशन की राशि मिली उसके बाद से पेंशन नहीं मिल रही है, वो थक हार कर उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्या बताने आई है, उपायुक्त ने बहुत ही गंभीर होकर एवं आदरपूर्वक उनकी बातों को सुना, बुजुर्ग महिला अपने साथ सारे दस्तावेजों को लेकर आई थी, उपायुक्त ने उनकी समस्या पर त्वरित संज्ञान लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मी को बुलाकर पेंशन राशि बैंक में नहीं जाने के वजहों की पृच्छा किया एवं अविलंब इसे चालू करने का निर्देश दिया। उपायुक्त के निर्देश पर उनके पेंशन संबंधित तकनीकी अड़चनों को दूर किया गया। उपायुक्त ने जब बुजुर्ग माताजी से कहा कि आपके बैंक खाते में 20000 की राशि पेंशन मद में भेज दी जाएगी, बैंक के तकनीकी कारण से यह होल्ड हुआ था। अब आपको पेंशन राशि का भुगतान समय पर हो जाएगा। उपायुक्त के द्वारा त्वरित कार्रवाई एवं अपनत्व और आदरपूर्ण व्यवहार से बुजुर्ग महिला काफी भावुक हो गई, उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए उपायुक्त के सिर पर हाथ रखते हुए शुभाशीष दिया।

दर दर भटक रहे बुजुर्ग महिला एवं उनके बेटे को उपायुक्त ने आश्रय गृह में प्रश्रय देने का दिया निर्देश; उनकी समस्या के निष्पादन हेतु 24 घंटे में जांच कर प्रतिवेदन देने हेतु दिया निर्देश

इसके अलावा एक अन्य फरियादी बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ आई थी उसने बताया कि कुछ दबंग प्रवृति के लोगों के द्वारा उन्हें घर से भगा दिया, ना तो आवास बनाने दे रहा है, न ही खेती करने दे रहा है, घर के अभाव में इधर उधर भटक रहे हैं, उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच करते हुए 24 घंटे के भीतर रिर्पोट देने का निर्देश दिया, साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आश्रय गृह में एक कमरा देने के लिए निर्देश दिया। उपायुक्त ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं स्पॉन्सरशिप योजना के तहत अब तक योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित कार्यालय के कर्मी की बुलाकर अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा एक अन्य दंपत्ति के द्वारा पुलिस द्वारा केस दर्ज नहीं करने एवं विभिन्न शिकायतों को सुनकर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर उनकी समस्या पर समुचित कार्रवाई का निर्देश देते हुए दंपत्ति को एसपी कार्यालय में भेजा। इसके अलावा डीवीसी विस्थापित, चौकीदार नियुक्ति सहित अन्य समस्याओं को लेकर उपायुक्त के समक्ष फरियाद किया, उपायुक्त द्वारा सभी आवेदनों पर संज्ञान लेकर समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

अधिक संख्या में अपनी शिकायतों को हमारे समक्ष लाएं : उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि आज सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 25 लोगों ने अपनी शिकायतें एवं संबंधित मामलों को हमारे समक्ष रखा। सभी समस्याओं के समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों निर्देश दिया गया है। कई समस्याओं का त्वरित ऑन स्पॉट समाधान दिया गया। उपायुक्त ने आगे कहा कि सभी लोगों से अनुरोध है कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप अपनी शिकायतों को हमारे समक्ष लाएं, ताकि उसे जल्द से जल्द समस्याओं को दूर कर सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top