क्रिसमस उत्सव परमेश्वर के प्रति असीम प्रेम और आस्था का प्रतीक : हेमंत

Advertisements

क्रिसमस उत्सव परमेश्वर के प्रति असीम प्रेम और आस्था का प्रतीक : हेमंत

रांची चर्चों के पुरोहित तथा यूथ लीडर्स ने मुख्यमंत्री से मिल दी क्रिसमस की बधाई, मुख्यमंत्री ने भी सभी को इस पर्व की दी असीम शुभकामनाएं 

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से बुधवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रांची जिले में अवस्थित जीईएल चर्च, एनडब्ल्यू जीईएल चर्च, सीएनआई चर्च एवं पेंटीकॉस्टल चर्च के पुरोहित तथा यूथ लीडर्स ने शिष्टाचार भेंट कर क्रिसमस की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी को क्रिसमस की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस विशेष अवसर पर उन्होंने केक काटकर प्रभु यीशु के आगमन की खुशियों को सेलिब्रेट किया।

समाज में शांति, एकता, सद्भाव और एकजुटता की भावना होती है मजबूत

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिसमस का उत्सव परमेश्वर के प्रति असीम प्रेम और आस्था को दर्शाता है। यह पर्व समाज में शांति, एकता, सद्भाव और एकजुटता की भावना को मजबूत करता है। हम सभी के जीवन में खुशियां हमेशा बरकरार रहे, प्रभु यीशु से यह प्रार्थना करते हैं। इस मौके पर विधायक राजेश कच्छप, आर्च बिशप राजू सतीश टोप्पो, बिशप निस्तार कुजूर, बिशप अनुराग मिंज, जीईएल चर्च के महासचिव ईश्वर दत्त कंडुलना, रेव्ह माइकल कच्छप, पादरी निरल बागे, श्री सुजीत कुजूर, श्री सजीत टोप्पो, श्री आकाश तिर्की एवं श्री विकास तिर्की मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top