
क्रेडिट-डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर करता था ठगी, पुलिस ने दबोचा
जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर अपराधी बिहार-बंगाल-उड़ीसा में फैलाता था जाल
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में एसआई बिनोद सिंह, एएसआई स्टेनली हेम्ब्रम समेत पुलिस टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कसियाटांड़ से लगभग 500 मीटर उत्तर स्थित स्कूल भवन के पास छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने साइबर अपराधी मनोज मंडल को फर्जी मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इस संबंध में जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 54/25 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
साइबर डीएसपी डीके वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से 03 मोबाइल फोन, 09 सिम कार्ड, 05 एटीएम कार्ड, 03 पासबुक, 01 पैन कार्ड और 01 आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला कि यह अपराधी एचडीएफसी बैंक समेत अन्य बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर लोगों को ठगता था।
अपराधी फोन पर झांसा देकर पीड़ितों के मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवाता और फिर उनसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड से संबंधित गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ठगी करता था। मनोज मंडल पहले भी साइबर अपराध थाना कांड संख्या 21/19 में आरोपित है। उसका नेटवर्क मुख्य रूप से बिहार, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में सक्रिय था।
पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।