
कराईकेला बाजार में सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास
डीजे न्यूज, बंदगांव(पश्चिमी सिंहभूम) : बंदगांव-कराईकेला बाजार परिसर में सामुदायिक शौचालय भवन का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस शौचालय निर्माण की मांग ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उरांव से की थी।
ग्रामीणों ने बताया था कि कराईकेला बाजार में प्रतिदिन गुड़डी बाजार लगता है और शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगता है, जिसमें हजारों लोग जमा होते हैं। इसके अलावा, बस स्टैंड भी पास में ही है। लोगों को, खासकर महिलाओं को शौचालय के लिए काफी दिक्कतें होती थीं। यह शौचालय बन जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और उन्हें शौच के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
शौचालय निर्माण की विशेषताएं
यह शौचालय डीएमएफटी फंड से लगभग 17 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। झामुमो नेता दिनेश जेना ने कहा कि ग्रामीणों की मांग अब पूरी होने जा रही है और यह शौचालय बनना काफी जरूरी था। यह शौचालय ग्रामीणों के हित के लिए बनाया जा रहा है और इसमें हजारों ग्रामीणों को प्रतिदिन लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर झामुमो नेता अरूप चटर्जी, दिनेश जेना, सुभाष कालुन्डी, राजेश नायक, पहलवान महतो, बिट्टू मिश्रा, माइकल समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।