
कपुरिया में याद किए ग ए दिशोम गुरु शिबू सोरेन
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद:
पेमिया-ऋषिकेश पब्लिक स्कूल बांसकपुरिया के प्रांगण में मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। लोगों ने झारखंड अलग राज्य के अग्रणी नेता पूर्व सीएम दिवंगत शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ग ई। वक्ताओं ने दिशोम गुरु के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि देने वालों में टुंडी विधायक के प्रतिनिधि बसंत महतो, बाबूनाथ महतो, आनंद महतो, प्रतोष महतो, झामुमो के कतरास नगर अध्यक्ष सुमित महतो, दिवाकर महतो, जावेद अहमद उर्फ सप्पु, राजाराम महतो, जनक लाल, राजेश महतो, बबलू महतो, शिवनाथ महतो, चन्द्रिका यादव, संजय राय, शंकर चौहान, बीरू सिंह, कृष्टा उरांव, संजय महतो, मन्टु महतो, पुनर्वसु दास, कृष्णा मंडल, धर्म सिंह आदि शामिल हैं।