
कपुरिया ग्रामीण फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षणार्थियों से मिले सांसद ढुलू
डीजे न्यूज, सिजुआ (धनबाद) : धनबाद के सांसद ढुलू महतो शनिवार को कपुरिया में संचालित कपुरिया ग्रामीण फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। उन्होंने यहां प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से भेंट किया। सांसद बच्वों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर के संचालक रंजीत दसोंधी से आवश्यक जानकारी हासिल की। सांसद ने प्रशिक्षणार्थियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलने से बच्चे किसी भी क्षेत्र में परचम लहरा सकते हैं। तीन माह के अंदर इस ट्रेनिंग सेंटर की सभी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा देते हुए सांसद ने कहा कि बच्चों के जोश, जुनून और लगन को देखकर यकीन है कि आने वाले समय में बच्चे अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर लेंगे।