कपिलो में सड़क किनारे वन विभाग ने कराया पौधारोपण, पर्यावरण संतुलन की दिशा में बड़ा कदम

Advertisements

कपिलो में सड़क किनारे वन विभाग ने कराया पौधारोपण, पर्यावरण संतुलन की दिशा में बड़ा कदम

मुखिया मुकेश यादव और भाजपा नेता सूरज मोदी ने किया अभियान का शुभारंभ

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कपिलो पंचायत में बुधवार को वन विभाग द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर पौधारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण और संतुलन को ध्यान में रखते हुए यह अभियान पश्चिमी वन प्रक्षेत्र, धनवार की देखरेख में शुरू किया गया।

पौधारोपण अभियान का शुभारंभ पंचायत के मुखिया मुकेश यादव और भाजपा नेता सूरज मोदी के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर चानो, रजमनियाँ, पन्दनाकला और कपिलो गांव की मुख्य सड़क के किनारों पर पौधे लगाए गए।

मुखिया मुकेश यादव ने कहा,

पौधारोपण जनहित से जुड़ा कार्य है। एक वृक्ष लगाना पुत्र प्राप्ति के समान पुण्य का कार्य है। इससे न केवल पर्यावरण संतुलित रहेगा, बल्कि सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को गर्मी में छांव भी मिलेगी। हम सभी को हर साल अपने खेतों और मेड़ों पर कम से कम दस पौधे लगाना चाहिए। पूर्वजों की सोच और उनकी लगाई गई हरियाली ही आज हमें शुद्ध हवा दे रही है।”

वनरक्षी अबोध महथा और बिरेन्द्र प्रसाद ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत कुल एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि

“मुखिया मुकेश यादव ने पूर्व में वन विभाग को पत्र भेजकर कपिलो पंचायत की सड़क किनारे पौधारोपण की मांग की थी। उसी अनुरोध के आलोक में यह अभियान शुरू किया गया है, जिसकी देखरेख अगले तीन वर्षों तक विभाग द्वारा की जाएगी।”

इस अभियान में स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे सफल बनाने में सहयोग दिया। यह पहल आने वाले वर्षों में क्षेत्र के लिए हरित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top