
























































कोयरीडीह में भव्य शतचंडी महायज्ञ का होगा आयोजन, समिति का गठन

केदार राय बने अध्यक्ष व पूर्व मुखिया हलधर राय संयोजक
डीजे न्यूज, गांडेय(गिरिडीह) : महेशमुंडा के कोयरीडीह गांव में वैशाख महीने में 9 दिवसीय श्री श्री 108 शतचंडी महयज्ञ का भव्य आयोजन होना है। इसे लेकर मंदिर परिसर में कोयरीडीह काली मंडा के पोषक गांवों के ग्रामीणों की बैठक हुई। सर्वसम्मति से यज्ञ समिति व कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। नवगठित यज्ञ समिति में सर्वसम्मति से केदार राय को अध्यक्ष व पूर्व मुखिया हलधर राय को संयोजक बनाया गया। वहीं प्रदीप राय व राजेश राय को उपाध्यक्ष बनाया गया। कृष्ण कुमार राय को सचिव बनाया गया। शैलेश राय, उदय कुमार राय, दीपक राय, भरत राय व मनोज कुमार राय को सह सचिव बनाया गया।

नाबेश्वर राय व नीरज राय को कोषाध्यक्ष एवं सच्चु कुमार राय व मजिस्टर राय को अंकेक्षक बनाया गया। मथुरा प्रसाद राय को मंच संचालक एवं त्रिपुरारी कुमार राय व सरोज कुमार राय को मीडिया प्रभारी बनाया गया। साथ ही दो दर्जन से अधिक सक्रिय सदस्यों को कार्यकारिणी समिति में स्थान दिया गया।
यज्ञ को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा कई अहम निर्णय लिए गए। आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि यज्ञ समिति, कार्यकारिणी समिति व सभी ग्रामीणों के सहयोग से भव्य महायज्ञ सफलतापूर्वक संपन्न होगा। बैठक में कोयरीडीह काली मंदिर के पोषक गांव कोयरीडीह, खंभाटांड़, डहुआटांड़, धर्मपुर, गिरिडीह, कुसुम्भा, तेलझारी, बड़कीटांड समेत अन्य गांव के सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।



