


कोयलांचल में शांति और सद्भाव से मना ईद मिलादुन्नबी, निकला भव्य जुलूस

डीजे न्यूज, धनबाद : ईद मिलादुन्नबी पूरे कोयलांचल में शांति और सद्भाव से मनाया गया। धबनबाद शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र वासेपुर में भी सोमवार की सुबह ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला गया। इसको लेकर वासेपुर के कई संस्थाओं और मोहल्ले से जुलूस निकाला गया। धनबाद में दो दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण जुलूस में शामिल लोगों को कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा। कारण, बारिश की वजह से धनबाद गया पुल की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। ईद मिलादुन्नबी के दिन हजारों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल होते हैं।
ये सभी लोग वासेपुर, पंडरपाला नया बाजार आजाद नगर के कई छोटे-छोटे मोहल्ला से इकट्ठा होकर वासेपुर के आरा मोड में जमा होते हैं। इसके बाद यहां से जुलूस की शक्ल में लोग नया बाजार की ओर बढ़ते हैं। उसके बाद पुराना बाजार टिकिया मोहल्ला से भी, नौजवान कमिटी के द्वारा विशाल जुलूस निकलता है, जो नया बाजार में एकत्रित होकर, श्रमिक चौक पहुंचता है। पुराना बाजार नौजवान कमेटी के द्वारा श्रमिक चौक के समीप विशाल मंच बनाया गया था। जहां से लोगों के ऊपर फूलों और फलों की बारिश की गयी। जुलूस ए मोहम्मदी के स्वागत के लिए जुलूस में शामिल सभी लोगों के लिए, शरबत, ठंडा पानी और तरह-तरह की मिठाइयां का वासेपुर से लेकर श्रमिक चौक तक स्टॉल लगाया गया था जिससे जुलूस में शामिल लोगों को वितरण करने में काफी सुविधा हुई। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम भाई, फर्ज नमाज के बाद, नफील नमाज़ “कुरान” की तिलावत और इसके साथ साथ फातिहाखानी कर, जरूरतमंदों के बीच खाने-पीने और पहनने के लिए सामग्री का भी वितरण किया।
इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा हर चौक चौराहे पर पुलिस की भारी तैनाती की गई थी। ईद मिलादुन्नबी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा शांति समिति की बैठक की गई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि हर मस्जिद के 10 लोग जुलूस में वॉलिंटियर का काम करेंगे जिससे जुलूस सुचारू रूप से अपने मंजिल तक पहुंच पाए। इसी कारण लाखों की तादाद में लोगों की भीड़ को इस तरह से संभाला गया हालांकि आज जुमा था, ईद मिलादुन्नबी की जुलूस के बाद सभी मुस्लिम भाई अपने वक्त पर नमाज जुमा की अदा करने के लिए मस्जिदों में पहुंच गए।
