

























































कोयला सचिव से मिले विधायक राज

कोल कर्मियों की समस्याओं से कराया अवगत, मांगपत्र सौंपा
डीजे न्यूज, धनबाद: केंद्रीय कोयला सचिव विक्रमदेव दत्त के धनबाद आगमन पर शुक्रवार को विधायक राज सिन्हा ने उनसे मुलाकात किया। इस दौरान विधायक ने बीसीसीएल के कोल कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। साथ ही विधायक ने उन्हे मांग पत्र भी सौंपा।
विधायक ने भारत कोकिंग कोल इंडिया लि. में केंद्रीय चिकित्सालय जगजीवन नगर धनबाद को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने, केंद्र सरकार की आयुष्मान स्वास्थ्य योजना को भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के केंद्रीय चिकित्सालय जगजीवन नगर चिकित्सालय में तत्काल प्रभाव से लागू कराने, केंद्रीय चिकित्सालय जगजीवन नगर में तत्काल प्रभाव से कंपनी को 82 डॉक्टर जीडीएमओ, 26 स्पेशलिस्ट डॉक्टर ,20 फार्मासिस्ट 50 नर्सिंग वार्ड बॉय, 31 आया, 27 रेडियोलॉजी, डॉक्टर की अवकाश आयु 65 वर्ष किए जाने, केंद्रीय औद्योगिक न्यायाधिकरण में विगत दो वर्षों से जज का पद रिक्त है, न्यायधिकरण में हजारों श्रमिकों की समस्याओं के समाधान हेतु दोनों सेंट्रल गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल में जजों की नियुक्ति सुनिश्चित किए जाने, भारत कोकिंग कॉल इंडिया लिमिटेड सेल में पूर्व की भांति रोगी श्रमिकों को मेडिकल अनफिट कर कर्मीयों के आश्रितों को कंपनी में नियोजन की व्यवस्था लागू किए जाने, बीसीसीएल के सभी कोलियरी क्षेत्र में ओपन कास्ट के कारण डस्ट का पहाड़ बन गया है उन सभी क्षेत्र के प्रदूषित हवाओं से लोगों को सांस की बीमारी के साथ-साथ अन्य तरह के कई गंभीर बीमारियां हो रही हैं इसका निराकरण जल्द से जल्द कराए जाने, बीसीसीएल में चल रहे आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत श्रमिकों को एचपीसी भुगतान के अंश से काटे गए राशि का सीएमपीएफ में जमा कराना सुनिश्चित किया जाए तथा सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत चिकित्सा एवं आवास मुहैया कराये जाने, अवकाश प्राप्त कर्मियों का पेंशन रिव्यू किया जाए तथा कैशलेस उपचार हेतु स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराये जाने, आउटसोर्सिंग कार्य के दौरान ब्लास्टिंग से ग्रामीण स्थानीय निवासी एवं रैयतों को जो नुकसान हुआ है उनको एच पी सी पॉलिसी के तहत विस्थापित किया जाए एवं अन्य ग्रामीणों को भी लाभ दिये जाने की माँग की।
सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कर दुर्घटनाओं पर रोक स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि आदि की माँग की।
कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने आश्वस्त किया कि सभी विषयों पर संवेदनशीलता के साथ विचार कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। इनपर अविलंब कार्रवाई किए जाने की बात कही।
मौके पर सीएमडी मनोज अग्रवाल, बालमुकुंद राम, हर्ष सिंह, मनोज मालाकार आदि उपस्थित थे।




