

























































कोयला सचिव ने जनवितरण प्रणाली व एसएचजी दीदी के लिए आवंटित दुकान का किया उद्घाटन

कोयला भवन में विकास कार्यों की समीक्षा की
डीजे न्यूज, धनबाद: भारत सरकार के कोयला सचिव विक्रम देवदत्त तथा अतिरिक्त सचिव सह चेयरमैन कोल इंडिया सनोज कुमार झा शुक्रवार को धनबाद जिला अंतर्गत बेलगड़िया टाउनशिप पहुंचे।
उन्होंने झारिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) द्वारा विकसित इस टाउनशिप स्थित जेआरडीए के प्रशासनिक भवन, बेलगड़िया टीओपी, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तथा मध्य विद्यालय का किया भ्रमण किया। साथ हीं उन्होंने जनवितरण प्रणाली अंतर्गत दुकान तथा एसएचजी दीदी के दुकान का फीता काट कर उद्घाटन भी किया।
इस दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन ने कोयला सचिव को बेलगड़िया टाउनशिप में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पुनर्वास में विस्थापितों को उत्तम सुविधाए, विभिन्न योजनाओं का लाभ और उन्हें उनका अधिकार मिल सके, इसको लेकर कार्य किये जा रहें हैं, ताकि विस्थापितों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
इस दौरान कोयला सचिव ने विस्थापितों से भी बातचीत कर चल रहे कार्यों तथा समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही रोजगार, स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग के प्रति टाउनशिप के विस्थापितों से अपेक्षा भी जानने का प्रयास किया, ताकि उन्हें अन्य रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा सके। मौके पर उपस्थित लोगों ने उन्हें 20 ई-रिक्शा वितरण को लेकर भी आभार प्रकट किया।
कोयला सचिव ने उपायुक्त को बेलगड़िया टाउनशिप में रह रहे विस्थापितों को बेहतर से बेहतर व्यवस्था, रोजगार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत कोयला भवन में झारिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। उपायुक्त ने झारिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) से संबंधित चल रहे विकास कार्यों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। कोयला सचिव ने बेलगड़िया टाउनशिप के विकास हेतु अपने सुझाव तथा निर्देश दिए।
मौके पर सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसओ पंकज कुमार , एसडीएम राजेश कुमार समेत बीसीसीएल के पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।




