कोयला सचिव ने बेलगड़िया टाउनशिप व कर्माटांड़ कालोनी का किया दौरा लोगों की समस्याओं से हुए अवगत कॉलोनी परिसर में पौधरोपण व टीओपी भवन का किया निरीक्षण मॉडल टाउनशिप बनाने में बेलगड़ियावासियों का सहयोग जरूरी: कोयला सचिव पांच महीने में अपग्रेड होगा स्वास्थ्य केंद्र: डीसी

Advertisements

कोयला सचिव ने बेलगड़िया टाउनशिप व कर्माटांड़ कालोनी का किया दौरा

लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

कॉलोनी परिसर में पौधरोपण व टीओपी भवन का किया निरीक्षण

मॉडल टाउनशिप बनाने में बेलगड़ियावासियों का सहयोग जरूरी: कोयला सचिव

पांच महीने में अपग्रेड होगा स्वास्थ्य केंद्र: डीसी

डीजे न्यूज, बलियापुर/तिसरा(धनबाद):केंद्रीय कोयला सचिव विक्रम देव दत्त शुक्रवार को बेलगड़िया स्थित झरिया विहार टाउनशिप पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी में नवनिर्मित जरेडा के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद कॉलोनी के लोगों से उनकी समस्याएं सुनी। कॉलोनी की सीमा देवी, लालू कुमार, अंजली पासवान, तारा देवी, मुन्ना कुमार आदि ने शिक्षा के विकास के लिए आरएसपी कॉलेज झरिया को धनबाद के अन्य कॉलेजो की तरह सुविधा युक्त बनाने, कॉलेज भवन की मरम्मती करने के साथ-साथ कॉलोनी के लोगों के लिए श्मशान घाट, कब्रिस्तान की व्यवस्था करने, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाने, कैंप लगाकर सरकार के मंईयां सम्मान योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन जैसी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, खेल मैदान की व्यवस्था करने, पौधरोपण, कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित कर लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य चिकित्सा पर ध्यान देने, कॉलोनी में एंबुलेंस एव मुक्ति वाहन की व्यवस्था आदि समस्याओं से अवगत कराया।


ई रिक्शा के लाभुको ने भी अपनी समस्याएं रखी।
कोयला सचिव ने कहा कि सरकार की ओर से बेलगड़िया  कॉलोनी को मॉडल टाउनशिप बनाने की योजना है। इसके तहत पानी, बिजली सुरक्षा, रोजगार सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कॉलोनी को मॉडल टाउनशिप बनाने की इस मुहिम का मॉनिटरिंग डीसी आदित्य निरंजन कर रहे हैं।

डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि कॉलोनी के लोगों के लिए आवंटित आवास अब लाभुकों के नाम रजिस्टर किया जाएगा। इसके बाद आवास पर लाभुकों का अपना मालिकाना हक होगा। डीसी ने कहा कि कॉलोनी परिसर में 40 और दुकान बनेंगे। इसके अलावा बांस की सामग्री बनाने तथा मशरूम की खेती के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देकर 160 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। कॉलोनी परिसर में स्वास्थ्य सेवा के बारे में डीसी ने कहा कि फिलहाल कॉलोनी में स्थित स्वास्थ्य केंद्र को अगले 5 महीने के अंदर अपग्रेड कर लोगों को स्वास्थ सुविधा दी जाएगी। वहीं आने वाले दिनों में 2 करोड़ 77 लाख की लागत से अस्पताल भवन बनने की बातें कहीं।


इस अवसर पर कोयला सचिव, डीसी, कोल इंडिया के अध्यक्ष एवं बीसीसीएल के सीएमडी द्वारा कॉलोनी परिसर में पौधरोपण किया गया। तत्पश्चात कोयला सचिव ने कॉलोनी के फेस 4 मैं नवनिर्मित टीओपी भवन का निरीक्षण किया। कॉलोनी परिसर स्थित सरकारी विद्यालय में जाकर हर क्लास का निरीक्षण किया। इस दौरान आठवीं क्लास की छात्र-छात्राओं ने उन्हें साइकिल नहीं मिलने की शिकायतें भी की। कोयला सचिव ने कॉलोनी के फेज 2 में निर्मित मार्केट कांप्लेक्स में जन वितरण प्रणाली की दुकान एवं जेएसएलपीएस के दीदी के दुकान का उद्घाटन किया।
कोयला सचिव के आगमन के मौके पर सिंदरी के एसपीडीओ आशुतोष कुमार सत्यम, अंचल अधिकारी मुरारी नायक, थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार समेत बीसीसीएल एवं जरेडा के पदाधिकारी मौजूद थे।
कोयला सचिव बेलगड़िया आने से पूर्व कर्माटांड़ स्थित बीसीसीएल कॉलोनी भी गए जहां लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top