
कोयला मंत्री से संवाद करेंगे बीसीसीएल के कर्मयोगी देव कुमार वर्मा
डीजे न्यूज, धनबाद:
कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले “कोयला मंत्री संवाद सत्र – 2025” के लिए बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के वरिय प्रबंधक देव कुमार वर्मा का चयन देशभर की कोयला कंपनियों के शीर्ष 20 अधिकारियों में किया गया है। यह संवाद सत्र दिल्ली के शास्त्री भवन में 6 अगस्त 2025 को आयोजित होगा, जिसमें स्वयं कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी उपस्थित रहेंगे।
देश की सभी सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला इकाइयों (सीपीएसई) में से चुने गए इन 20 अधिकारियों में बीसीसीएल से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में देव कुमार वर्मा का चयन हुआ है। यह न केवल बीसीसीएल के लिए गर्व की बात है, बल्कि संपूर्ण धनबाद कोयला क्षेत्र के लिए भी गौरव का क्षण है।
कोयला अधिकारी देव कुमार वर्मा ने ई-शिक्षा एवं क्षमता निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 1373 प्रशिक्षण मॉड्यूल पूर्ण किए हैं और 1286.28 घंटे का कुल अध्ययन समय दर्ज किया है। उनके इस अनुशासित और कर्मठ प्रयास के आधार पर उन्हें इस विशेष संवाद सत्र के लिए नामित किया गया है।
यह संवाद सत्र कोयला मंत्रालय के साथ सीधा संवाद, सुझाव प्रस्तुत करने और कार्य अनुभव साझा करने का एक सशक्त मंच होगा, जहां चयनित प्रतिभागी जमीनी स्तर के अनुभवों के आधार पर अपनी बातें रखेंगे।
इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए देव कुमार वर्मा ने कहा है कि यह मेरे लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का क्षण है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं धनबाद, बीसीसीएल और अपने समस्त कर्मयोगी साथियों का प्रतिनिधित्व करते हुए कोयला मंत्रालय के समक्ष सकारात्मक सुझाव और अनुभव साझा कर सकूं, जिससे हमारी इकाइयां और अधिक सक्षम बन सकें।
यह संवाद कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा कार्मिक विकास, नवाचार और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया एक महत्त्वपूर्ण कदम हो सकता है।