Advertisements

कोयला लदा वाहन जब्त, जांच में जुटी पुलिस
डीजे न्यूज, महुदा (धनबाद) : लोहपिट्टी- चंद्रपुरा मुख्य मार्ग में जमुनिया नदी के पुल पर स्थित चेकपोस्ट में मंंगलवार की रात महुदा थाना की पुलिस ने कोयला लदे 407 वाहन को पकड़ा। पुलिस ने वाहन चालक आकाश गोप व सह चालक को महुदा थाना ले आई है, जबकि कोयला लदे वाहन को तेलमोच्चो चेकपोस्ट ले ग ई। वाहन दुग्धा क्षेत्र से कोयला लोडकर लोहपिट्टी होते हुए बोकारो की ओर जा रहा था। चालक आकाश गोप से पूछे जाने पर बताया कि कोयला दुग्धा के सोरेन गोप का है, जिसे बोकारो लेकर जा रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि वाहन दुग्धा से कोयला लेकर बोकारो की ओर जा रहा था। कागजातों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई किया जायेगा।