



कोयला खदान में अपराधियों का धावा : दो सुरक्षा गार्ड को बंधक बना केबल लूट
कर्मियों में दहशत
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत भौंरा दक्षिण कोलियरी के 37/38 खदान में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लगभग 15–20 की संख्या में आए अपराधियों ने खदान पर धावा बोलते ही वहां ड्यूटी पर तैनात दो सुरक्षा गार्डों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। अपराधियों ने दोनों गार्डों को बत्ती घर के अंदर बंद कर दिया और उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। इस दौरान शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
अपराधियों ने पूरी योजना के साथ खदान में प्रवेश कर करीब 120 फीट कॉपर केबल काट लिया और उसे टुकड़ों में काटकर लेकर फरार हो गए। अपराधी जाते समय गार्डों से छीने गए मोबाइल वापस कर गए। बाद में कर्मियों की सूचना पर CISF मौके पर पहुंची, लेकिन अपराधी घटना को अंजाम देकर पहले ही भाग चुके थे।
घटना के बाद आंतरिक सुरक्षा विभाग के इंचार्ज ने मामले की जानकारी परियोजना पदाधिकारी को दे दी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन की ओर से भौंरा ओपी में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
बताते चलें कि इससे पूर्व भी इसी खदान में कई बार अपराधियों द्वारा धावा बोलकर केबल लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार हो रही घटनाओं के कारण 37/38 खदान में रात्रि पाली में काम कर रहे कर्मियों के बीच भय और असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है।

