Advertisements


कोयला इस्पात मजदूर पंचायत ने की वार्ता,
सकारात्मक पहल करने का मिला भरोसा
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): श्रमिकों से जुड़ी 35 सूत्री मांगों को लेकर कोयला इस्पात मजदूर पंचायत (एचएमएस) ने सोमवार को बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक के साथ वार्ता की। वार्ता में मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया। वार्ता में सभी विभाग के अधिकारी तथा यूनियन की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष आरपी सिंह, संयुक्त महामंत्री एसएस दे, केंद्रीय सचिव विद्या प्रकाश पाण्डेय, बिहारी लाल चौहान, क्षेत्रीय सचिव राम सेवक पासवान, दीनानाथ केवट उर्फ गांधी, जयराम रवानी, रंजय प्रसाद, मनोज निषाद, बृजनंदन दुसाध, जुगेश चौधरी, बासुदेव कुमार ऋषि, बैजनाथ, मनोज कुमार पासवान, शहादत हुसैन आदि शामिल थे।
