



कोलकर्मी की मौत, शव को रख नियोजन की मांग, आश्रित को मिला अस्थायी नियोजन

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): शुक्रवार की रात
गोविंदपुर क्षेत्र के आकाशकिनारी कोलियरी में कार्यरत श्रवण कुमार बाउरी (50) का निधन सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में इलाज के दौरान हो गयी। बुधवार को कार्य के समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन उन्हें इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शनिवार को परिजन ने शव को कोलियरी परिसर में रखकर प्रोविजनल नियोजन की मांग की। इसकी जानकारी मिलते ही संयुक्त मोर्चा के नेता और कोलियरी प्रबंधन कार्यालय पहुंचे और वार्ता की। वार्ता के बाद मृतक के बड़े पुत्र विष्णु बाउरी को प्रोविजनल नियोजन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्री को छोड़ गए हैं। नियोजन मिलने के बाद परिजन शव को लेकर दुगदा स्थित अपने आवास ले गए, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। वार्ता में प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक अमित कुमार महतो, परियोजना पदाधिकारी जसवंत कुमार जैसवाल, अमित कुमार तथा यूनियन की ओर से शमशाद मिर्जा, चंदन चावड़ा, भोला कुमार, संजय कुमार और बबलू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
