कोलकाता से आए प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञों ने किया इलाज और ऑपरेशन

Advertisements

कोलकाता से आए प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञों ने किया इलाज और ऑपरेशन

रोटरी गिरिडीह ने निःशुल्क ईएनटी स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रोटरी गिरिडीह की ओर से नाक, कान एवं गला से संबंधित रोगों के निःशुल्क इलाज के लिए रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गिरिडीह में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन कुल 120 मरीजों की जांच की गई।

इस जांच शिविर में कोलकाता से आए प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डॉ रंजन रॉय चौधरी, डॉ ऋषभ गर्ग एवं अंजन दत्ता के नेतृत्व में सात सदस्यीय चिकित्सकीय टीम ने मरीजों की जांच की। साथ ही ऑडियोमैट्री मशीन के माध्यम से लोगों के कान के बहरेपन की भी जांच की गई।

शिविर के दौरान आज दो मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया, जबकि कल ऑपरेशन के लिए 10 मरीजों का चयन किया गया है। रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी ने बताया कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना रोटरी का उद्देश्य है।

इस स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में कैंप संयोजक डॉ मो. आजाद सहित सुभाष घोष, अमित गुप्ता, रोहित जैन, विजय सिंह, नंदन दारूका, दिलीप जैन, हर्ष केडिया, तरनजीत सिंह, राजेंद्र बगड़िया, अमित डे, विकास बसईवाला, शरद रूंगटा, विकास बगड़िया, मनीष केडिया, प्रशांत बगड़िया, प्रदीप डालमिया, अजय जैन, अभिषेक जैन, डॉ विनय गुप्ता, जगजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top