






















































कोल्हर मुखिया विजय मंडल एवं पुरनाडीह मुखिया बसंत तिवारी किए गए सम्मानित 

गणतंत्र दिवस पर कोल्हर व पुरनाडीह पंचायत को पंचायत भवन सुदृढ़ीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मिला प्रशासनिक सम्मान
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर धनबाद पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पंचायत भवन सुदृढ़ीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए टुंडी प्रखंड की पंचायतों को सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन धनबाद द्वारा कोल्हर पंचायत को धनबाद जिले के अंतर्गत दूसरा स्थान तथा प्रखंड स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ। वहीं पुरनाडीह पंचायत को प्रखंड स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर सराहनीय उपलब्धि हासिल की।
इस अवसर पर उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त होने पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया।
कोल्हर पंचायत की इस उपलब्धि पर विजय मंडल ने कहा कि यहसम्मान पूरे पंचायत और ग्रामीणों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। पंचायत भवन के सुदृढ़ीकरण से ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वहीं पुरनाडीह मुखिया बसंत नारायण तिवारी ने कहा किप्रशासन द्वारा दिया गया यह सम्मान हम सभी को और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है। आगे भी पंचायत विकास के कार्यों को पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ाया जाएगा। समारोह के अंत में उपस्थित लोगों ने ‘जय हिंद, जय झारखंड, जय टुंडी’ के नारों के साथ पंचायतों की इस सफलता को सराहा।



