Advertisements



कोल्हर जोरिया में सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत, अशर्फी अस्पताल में हंगामा

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : कोल्हर जोरिया के पास शुक्रवार की सुबह बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने से जख्मी सोहनाद के युवक सुरेंद्र मंडल की इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित टुंडी के लोगों ने बाद में अशर्फी अस्पताल पहुंचकर विरोध जताया। उनका आरोप है कि चिकित्सीय लापरवाही से युवक की मौत हुई है। लोग अस्पताल के बाहर धरना पर बैठ गए हैं।
विदित हो कि जख्मी सुरेंद्र मंडल को पहले एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे परिजन अशर्फी अस्पताल ले गए थे।
