


कोल डंप को हटाने के विरोध में बवाल, बीसीसीएल अधिकारी के साथ बदसलूकी, एक हिरासत में
डीजे न्यूज, तेतुलमारी(धनबाद): 13 नंबर कोल डंप को हटाये जाने के विरोध में सोमवार को असंगठित मजदूरों ने तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय में जमकर बवाल काटा। प्रबंधन के द्वारा बाहर निकालने से आक्रोशित मजदूरों ने परियोजना पदाधिकारी (पीओ) एसके दास के बदसलूकी की।
थाना में शिकायत
घटना के बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दी। असंगठित मजदूरों की ओर से दी ग ई शिकायत में मैना देवी ने कोलियारी एजेंट पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग, गाली गलौज, धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया है। मैना देवी ने जांचोंपरांत न्याय की गुहार लगाई है। तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एसके दास ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी अचानक मनोज के साथ सैकड़ो लोग आकर मारपीट करने लगे। इधर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मनोज को हिरासत में लिया है।
