कोडरमा–सलैया रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में युवक की मौत

Advertisements

कोडरमा–सलैया रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में युवक की मौत
डीजे न्यूज, पचंबा(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले में रेल लाइन पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा सामने आया है। कोडरमा–सलैया होते हुए मधुपुर जाने वाली रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
यह हादसा एयरपोर्ट के समीप पोल नंबर 299 और 300 के बीच हुआ, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। बाद में मृतक की पहचान तेलोनारी थाना क्षेत्र के बेंगाबाद निवासी बबलू दास (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेलवे तथा पुलिस प्रशासन को जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार घटना किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में शोक का माहौल है।
वहीं प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक के आसपास विशेष सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना संबंधित विभाग या पुलिस को दें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top