कोडरमा में नए स्टेशन भवन व रेल खंड का किया निरीक्षण

Advertisements

कोडरमा में नए स्टेशन भवन व रेल खंड का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कोडरमा में निर्माणाधीन नए स्टेशन भवन का निरीक्षण बुधवार को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण–साउथ) के  रामाश्रय पांडेय तथा धनबाद मंडल के रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं, सुरक्षा मानकों, स्टेशन परिसर के लेआउट, सर्कुलेशन क्षेत्र एवं प्लेटफ़ॉर्म से संबंधित कार्यों की प्रगति का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया।

अधिकारियों ने सभी पहलुओं की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को यात्री सुविधा एवं सुरक्षा से जुड़े कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिया।

अधिकारियों ने कोडरमा–तिलैया के मध्य निर्माणाधीन नए रेल खंड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की वर्तमान प्रगति की जानकारी ली तथा निर्माण एजेंसियों एवं संबंधित शाखाधिकारियों को सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top