




कोदाईबांक में सड़क हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल
डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) :
तिसरी थाना क्षेत्र के कोदाईबांक गांव में सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
जानकारी के अनुसार, पचरुखी के बाबूटोल निवासी टहल राय का पुत्र सीताराम राय गोलगो की ओर जा रहा था, जबकि दूसरी दिशा से बेलवाना गांव का एक युवक तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए तिसरी की ओर आ रहा था। इसी दौरान दोनों बाइकों की भीषण टक्कर हो गई, जिससे दोनों चालक सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद एक घायल युवक को परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जबकि दूसरा युवक सड़क पर ही कराहता रहा। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी रंजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सीताराम राय को तिसरी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक होने पर गिरिडीह रेफर कर दिया गया।
वहीं दूसरे युवक को परिजनों ने किसी अन्य अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार के कारण हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाए।