Advertisements



कमीशन की राशि नहीं मिलने से पीडीएस दुकानदार परेशान
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): एक साल से कमीशन की राशि का भुगतान नहीं होने से पीडीएस दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बलियापुर प्रखंड में 99 पीडीएस दुकानदार हैं। दुकान संचालक गणेश महतो, सुरेश महतो, विद्या सिंह, गनु रजवार आदि ने बताया कि साल भर से कमीशन की राशि नहीं मिली है। परिवार के समक्ष भीषण आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई, दवाई आदि जरूरी सामानों के साथ-साथ अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है।
इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि पीडीएस दुकानदारों को दिसंबर 2024 से कमीशन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है।
