कल्याणपुर व चितनखारी जंगल से लूटी पिकअप वैन व दो बाइक बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार

Advertisements

कल्याणपुर व चितनखारी जंगल से लूटी पिकअप वैन व दो बाइक बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : गत 7 जनवरी की देर रात्रि करीब 8 बजे को कल्याणपुर व चितनखारी जंगल से लूटी गई पिक-अप वैन व दो बाइक को भरकट्टा ओपी पुलिस ने 15 दिनों के अंदर बरामद कर दो अपराधी को भरकट्टा आसपास से घूमते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुआ है। इस मामले में एसडीपीओ धनंजय राम ने भरकट्टा ओपी में प्रेस वार्ता कर कहा कि लूट कांड की उद्भेदन के लिए एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर बगोदर- सरिया एसडीपीओ ने एसआईटी टीम गठित किया गया। एसआईटी टीम के नेतृत्व खुद एसडीपीओ के द्वारा किया जा रहा था।

लूटी गई पिक अप भैंन को उद्भेदन करने में लग गए। एसआईटी टीम ने तकनीकी साक्ष्य, गुप्त सूचना एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जा रहा था। गत 23 जनवरी को गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र की जगपतारी के नासिर अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र सदाम अंसारी व सरिया थाना क्षेत्र की पावापुर गांव के देवकी यादव का 25 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव को घटना में लूटी गईं मोबाइल ओप्पो ए5 के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ के क्रम बताए गए अनुसार घटना के लूटी गई पिक-अप वैन समेत दो बाइक को बरामद देवघर से किया गया है। कहा कि पिक -अप भैंन को लूटने के बाद अपराधियों उस पिक-अप भैंन से अवैध शराब कारोबार करने के लिए लुटा है। अवैध शराब को कारोबार के लिए बिहार ले जाकर बेचने के लिए उक्त मालवाहक वाहन को लूटने का प्लान बनाया।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई पिक-वैन, एक ओप्पो ए 5 मोबाइल, अपराधियों के द्वारा अन्य जगहों से लूटी गई दो बाइक, हीरो स्पलेंडर पंजीयन संख्या जेएच11टी 4874 व हीरो डीलक्स बिना पंजीयन का बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है। छापामारी दल में अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक, सरिया अंचल, अमन कुमार सिंह, प्रभारी, भरकट्टा ओ०पी०, राजीव कुमार, थाना प्रभारी, पचंबा थाना, ब्रजेश कुमार, थाना प्रभारी, भेलवाघाटी थाना, जितेंद्र सिंह, भरकट्टा ओपी, तकनीकी शाखा की टीम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गिरिडीह, भरकट्टा ओपी के रिजर्व गार्ड एवं चौकीदार शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top