




कल्याण योजना से लाभार्थियों को ससमय करें लाभान्वित : रामनिवास यादव
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
जिला उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को कल्याण विभाग की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में साइकिल वितरण योजना, प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति समेत कई प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के पात्र विद्यार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत साइकिल और छात्रवृत्ति की राशि समय पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और तत्परता अनिवार्य है, ताकि कोई भी लाभार्थी वंचित न रह जाए।
उन्होंने प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में योजनाओं की प्रगति की सतत समीक्षा करने और अभियंताओं द्वारा कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक जानकारी पहुँच सके और पात्र लाभार्थी अधिक संख्या में जुड़ें।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
