कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रगति में लाएं तेजी : उपायुक्त 

Advertisements

कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रगति में लाएं तेजी : उपायुक्त 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में साइकिल वितरण योजना, प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, सीएम रोजगार सृजन योजना, छात्रावास जीर्णोद्धार, पशुधन योजना, पीएम जन मन योजना समेत विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से समाज के कमजोर वर्गों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

उन्होंने प्रखंडवार साइकिल वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कक्षा 8 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत साइकिल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लाभुकों को समय पर राशि भुगतान सुनिश्चित करने को कहा।

रोजगार एवं पशुधन योजनाओं को गति देने का निर्देश

उपायुक्त ने सीएम रोजगार सृजन योजना और पशुधन योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने तथा सभी लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा। पीएम जनमन योजना के तहत भी कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया गया।

प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियों की याद

यादव ने सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और अपने क्षेत्र में अभियंता द्वारा कराए जा रहे कार्यों की नियमित निगरानी करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं की जमीनी प्रगति का मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर

उपायुक्त ने कहा कि कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचना जरूरी है। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जागरूकता के माध्यम से ही पात्र लोगों तक योजनाओं की पहुंच संभव है।

बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top