कल्याण पर्व की आस्था में रंगेगा मधुबन

Advertisements

कल्याण पर्व की आस्था में रंगेगा मधुबन

31 जुलाई को मनाया जाएगा भगवान पार्श्वनाथ निर्वाण कल्याण महोत्सव

मोक्ष सप्तमी पर पारसनाथ पर्वत पर होंगे भव्य धार्मिक आयोजन, यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं और भंडारे का आयोजन

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : भगवान पार्श्वनाथ जी के निर्वाण कल्याण महोत्सव को लेकर मधुबन स्थित पारसनाथ पर्वत पर तैयारियां जोरों पर हैं। 31 जुलाई को मोक्ष सप्तमी के पावन अवसर पर यह महोत्सव भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के तत्वावधान में पूरे धार्मिक उत्साह और परंपरा के साथ मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और धर्म आराधना को ध्यान में रखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इस आयोजन के तहत सबसे पहले पूरे वंदना मार्ग की साफ-सफाई कराई गई है। सभी टोंकों की भी विधिवत धुलाई की गई है। मधुबन में एक विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है, जहां श्रद्धालुओं के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है। पंडाल में सोफा, कुर्सी, पंखा, कूलर एवं शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही, प्राथमिक चिकित्सा की भी समुचित व्यवस्था की गई है। संपूर्ण आयोजन स्थल को लाइट और झालरों से भव्य रूप से सजाया जा रहा है।

तीर्थयात्रियों को मार्गदर्शन देने हेतु सेंट्रल माइक सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है, जिससे तीर्थ वंदना और धार्मिक गतिविधियों की जानकारी प्रसारित की जाएगी। महोत्सव का मुख्य आकर्षण 31 जुलाई की सुबह 5 बजे शुरू होगा, जब भगवान पार्श्वनाथ जी की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ पारसनाथ टोंक तक ले जाया जाएगा। वहां निर्वाण कल्याणक की धार्मिक क्रिया संपन्न की जाएगी और निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। इसके एक दिन पूर्व, 30 जुलाई को भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की ओर से एक बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास कार्यक्रम भी निर्धारित है। यह भवन शीतलनाथ जिनालय के पास यात्री निवास के सामने निर्मित किया जाएगा। पारसनाथ पर्वत पर जगह-जगह स्वागत तोरणद्वार लगाए जा रहे हैं, जिन पर “यात्रियों का स्वागत” लिखे फ्लेक्स लगेंगे। दिल्ली से मितेश जैन परिवार एवं उनकी टीम की ओर से गौत्तम स्वामी टोंक और पारसनाथ टोंक पर नि:शुल्क मेडिकल सेवा शिविर लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं को दूध, चाय, उकाली और गर्म पानी की सुविधा भी दोनों टोंकों पर उपलब्ध कराई जाएगी।

निर्वाण लाडू का वितरण पारसनाथ टोंक के नीचे स्थित कमेटी कार्यालय से किया जाएगा। वहीं, डाक बंगला परिसर में श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन भी होगा, जिसे प्रवीण जैन, राजेश जैन (दिल्ली) एवं कमलेश जैन (सीए, गुड़गांव) के सहयोग से संचालित किया जाएगा। पूरे आयोजन को सफल बनाने में राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन (गाजियाबाद), जवाहरलाल जी जय (उत्तरांचल, सिकंदराबाद) एवं पूर्व राष्ट्रीय मंत्री मनोज जैन (धनबाद) का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन मिल रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top