
कल्याण गुरुकुल पीरटांड़ के 10 प्रशिक्षुओं को मिली नियुक्ति
जो भी काम करें, मन लगाकर करें और पूरी ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें : मनोज मरांडी
डीजे न्यूज, पीरटांड़,गिरिडीह : कल्याण गुरुकुल, पीरटांड़ में मंगलवार को इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के बैच नंबर 32 का फ्लैग ऑफ समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) मनोज मरांडी ने 10 प्रशिक्षुओं को शोभा कंपनी, बैंगलोर में नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बीडीओ मनोज मरांडी ने कहा, “जो भी काम करें, मन लगाकर करें और पूरी ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। मेहनत और समर्पण से ही जीवन में सफलता प्राप्त होती है। मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।” उनके प्रेरणादायक संबोधन को सुनकर प्रशिक्षु काफी उत्साहित हुए।
इस अवसर पर गुरुकुल के प्राचार्य श्रीराम शाह, सीनियर प्रशिक्षक मो. कलाम, प्रशिक्षक जीगोपालन सदाशिवन, कुक तुलसी दास, एमआईएस अभय कुमार सहित सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।