



क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में टाटा डीएवी सिजुआ के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद:
टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ के खिलाड़ियों ने क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। 18 एवं 19 जुलाई को डीएवी बोकारो में अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 19 के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के योग, फुटबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, रेसलिंग स्पर्धाओं में भाग लिया। टाटा डीएवी के खिलाड़ियों ने सभी स्पर्धाओं में परचम लहराया है। खिलाड़ियों ने 31 गोल्ड और 19 सिल्वर तथा तीन ब्रोंज मेडल हासिल किए हैं। सोमवार को टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ के परिसर में आयोजित सादे समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य चंद्रानी बनर्जी ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
