


कलश यात्रा से तिसरा का माहौल हुआ भक्तिमय
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): गोलकडीह दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित दुर्गोत्सव के निमित सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली ग ई।  सिर पर कलश लिए 201 महिला व युवतियों ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नजदीकी जलाशय पहुंची। यहां आचार्य ने विधि विधान के साथ पूजन करा कलशों में जलभरण कराया। श्रद्धालु वापस मंदिर परिसर पहुंचे, जहां विधिपूर्वक कलश स्थापित किया गया।
इधर एमओसीपी सेक्टर एक से 101 कलश यात्रा निकाली ग ई। अलकड़ीहा तालाब में हाकिम लाल पाण्डेय द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात रानी माता के जयकारा के बीच नगर भ्रमण किया गया।  गोलकडीह समिति के अध्यक्ष सह पत्रकार अशोक कुमार श्रीवास्तव, दिनेश सिंह,जगदीश साव, गोविंद यादव, विजय सिंह, उदय सिंह, राम कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गोविंद यादव, परमेश्वर महतो, मुन्ना पासवान, सोनू सिंह, सुबोध सिंह, राजकुमार यादव, मनोज साव, शुभम श्रीवास्तव, आदर्श कुमार सिंह, बचन यादव, रामप्रीत शर्मा आदि थे।
एमओसीपी में पूजा कमिटि के रितेश निषाद, सुनील साव, मानिकचंद महतो, नीतीश पासवान , प्रिंस कुमार, बंटी पासवान, शिव शंकर पासवान, सुनील निषाद, भीम कुमार, गणेश पटेल ,रामसेवक साव, मिंटू साव ,प्रकाश कुमार, अजय निषाद, दिनेश पंडित, विक्रम पासवान, अर्जुन साहू थे।
