कल्पनाशक्ति-कला और सांस्कृतिक भावनाओं का अदभुत संगम‌, देवी देवताओं की मनमोहक झलकियों से सजी रंगोलियों ने मोहा मन

Advertisements

कल्पनाशक्ति-कला और सांस्कृतिक भावनाओं का अदभुत संगम‌,

देवी देवताओं की मनमोहक झलकियों से सजी रंगोलियों ने मोहा मन

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा गुरुवार को  रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 88 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशक्ति, कला और सांस्कृतिक भावनाओं का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।प्रतियोगिता में भगवान श्रीकृष्ण, गणेश और भगवान शिव कि मनमोहक झलकियों से सजी रंगोलियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतिभागियों ने प्राकृतिक रंगों, फूलों, दीयों और अन्य सृजनात्मक सामग्रियों का प्रयोग कर अपनी कला को निखारा।
मूल्यांकन का कार्य किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल के कला शिक्षक सौगत मल्लिक ने किया। उन्होंने सभी प्रविष्टियों का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया, जिसमे प्रथम स्थान: सिद्धि मित्तल – धनबाद, द्वितीय स्थान: रश्मि अग्रवाल – चास, तृतीय स्थान: आकांक्षा बाजोरिया – झरिया ने प्राप्त किया।


शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि युवाओं में रचनात्मकता और संस्कृति के प्रति लगाव ही समाज की वास्तविक शक्ति है। रंगोलियों में झलक रही श्रद्धा और सृजनशीलता, भगवान श्रीकृष्ण, गणेश और शिव की प्रेरणादायक झलकियाँ देखकर यह अनुभव होता है कि हमारी परंपराएँ आज भी युवाओं के हृदय में जीवंत हैं।
कार्यक्रम संयोजक गौतम ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायक एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मकता, एकता और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top