कल्पना संग हेमंत पैतृक गांव नेमरा, सरना पूजा स्थल पर की पूजा-अर्चना

Advertisements

कल्पना संग हेमंत पैतृक गांव नेमरा, सरना पूजा स्थल पर की पूजा-अर्चना

डीजे न्यूज, रामगढ़ : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन के साथ रामगढ़ जिले के नेमरा स्थित अपने पैतृक निवास पर आयोजित ‘बाहा पर्व’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सरना पूजा स्थल “जाहेरथान” में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख-समृद्धि, उन्नति और कल्याण की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि झारखंड की संस्कृति और परंपराएं हमारी पहचान हैं। राज्य सरकार जनजातीय समुदाय के विकास और उनके सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ‘बाहा पर्व’ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्योहार प्रकृति प्रेम, भाईचारे और सामुदायिक एकता का प्रतीक है।

कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। लोगों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर पारंपरिक रीति से उनका स्वागत किया और अपनी समस्याओं एवं मांगों से उन्हें अवगत कराया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी जरूरतों को प्राथमिकता से पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने सभी को ‘बाहा पर्व’ की शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास में भागीदारी की अपील की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial