कल्पना संग हेमंत ने आर्च बिशप हाउस में मनाया क्रिसमस उत्सव, शांति और सद्भाव का दिया संदेश

Advertisements

कल्पना संग हेमंत ने आर्च बिशप हाउस में मनाया क्रिसमस उत्सव, शांति और सद्भाव का दिया संदेश
डीजे न्यूज, रांची : शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ आर्च बिशप हाउस, रांची में आयोजित क्रिसमस उत्सव में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बालक यीशु का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा केक काटकर प्रभु यीशु के आगमन की खुशियों को साझा किया।

इससे पूर्व आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
खुशी और उल्लास के इस अवसर पर बिशप हाउस, मनरेसा हाउस, सद्भावना, सेंट जेवियर्स कॉलेज एवं अल्बर्ट कॉलेज के फादर गण भी उपस्थित रहे। यह आयोजन आपसी भाईचारे, शांति और सद्भाव का संदेश देने वाला रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top