Advertisements

कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर कांवरियों का मन मोहा
डीजे न्यूज, देवघर:
श्रावणी मेला के अवसर पर यहां आने वाले थके-हारे कांवरियों के मनोरंजन के लिए 06 स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मेला क्षेत्र में बनाये गये सांस्कृतिक मंचों पर विभिन्न कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है।
कलाकारों के भक्ति गीतों पर कांवरियां व स्थानीय लोग झूमते हुए भाव विभोर होकर कार्यक्रम का आनन्द ले रहे है। कलाकारों के द्वारा शिव आराधना, भजन कीर्तन आदि की प्रस्तुति दी जा रही है।