

कला संगम के मंच पर गूंजे सुर, सारेगामा प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में दिखी प्रतिभा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : कला संगम के तत्वावधान में अधिवक्ता संघ भवन में स्व. नन्दकिशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता सीजन 13 का सेमीफाइनल शानदार तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और स्व. नन्दकिशोर प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार मुन्ना और नीतीश आनंद ने किया। सीनियर और जूनियर वर्ग के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि कला संगम ने गिरिडीह में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयास किया है। संरक्षक अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उनके पिताजी संगीत के क्षेत्र में सहयोग की प्रेरणा देते थे और वे हमेशा कला संगम के साथ खड़े रहेंगे। वहीं संरक्षक सतविंदर सिंह सलूजा ने कहा कि कला संगम ने वर्षों से सांस्कृतिक मंच उपलब्ध कराया है, जिससे युवाओं में समाज के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता बढ़ती है।
कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह ने बच्चों में चरित्र निर्माण में इस प्रतियोगिता की भूमिका बताई और सचिव सतीश कुंदन के प्रयासों की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन अंजनी कुमार सिन्हा ने किया।
ज्ञात हो कि 7 सितंबर को ऑडिशन में 40 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को होगा।
